छींक आना अशुभ ही नहीं बल्कि शुभ संकेत भी होता है, जानते हैं कैसे ?

छींक आना अशुभ ही नहीं बल्कि शुभ संकेत भी होता है, जानते हैं कैसे ?

हिन्दु धर्म के अनुसार मनुष्य जीवन में ऐसी बहुत सी चीजें होती है जिन्हें हम शुभ व अशुभ से जोड़ देते हैं वहीं अगर हम किसी शुभ काम के लिए जा रहे होते हैं और कोई हमारे परिवार का व्यक्ति छींक देता है तो हम उसे अपशुकन मान बैठते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि छींक आना केवल अपशकुन हीं नहीं बल्कि बहुत सी जगहों पर शुभ भी होता है.

कहा जाता है कि यदि कोई श्मशान व दुर्घटना स्थल पर कोई छींक मार दें तो ये बहुत शुभ माना जाता है.

माना जाता है कि यदि रसोई में दूध उबल रहा हो और घर की महिला को छींक आए जाए तो ये बुरे संकेत होते हैं. इससे परिवार के सदस्यों की सेहत पर गलत असर पड़ सकता है.

यदि हम किसी शुभ कार्य के लिए जा रहे हैं और गाय का बछड़ा छींक मार दें तो ये बहुत ही शुभ माना जाता है.बाई तरफ छींकने से सुख प्राप्त होता है वहीं  पीछे की तरफ छींक मारने से भी सुख की प्राप्ति होती है.

यदि सामने छींक आ जाएं तो इससे परिवार में लड़ाई हो सकती है.

Share