PM on Opposition: ‘कांग्रेस और उसके इकोसिस्टम को इतनी मिर्ची लगी कि…’, पीएम मोदी ने फिर साधा निशाना

PM on Opposition: ‘कांग्रेस और उसके इकोसिस्टम को इतनी मिर्ची लगी कि…’, पीएम मोदी ने फिर साधा निशाना

लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होनी है. वोटिंग से पहले ही पक्ष और विपक्ष में जमकर सियासी घमासान देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और उसके इकोसिस्टम पर जमकर निशाना साधा. बता दें कि पीएम मोदी ने कहा कि, ‘कुछ दिन पहले कांग्रेस के शासन वाले कर्नाटक में एक छोटे दुकानदार को इसलिए बुरी तरह से पीटा गया क्योंकि वो दुकान में बैठे-बैठे हनुमान चालीसा सुन रहा था…’

फाइल फोटो

“कांग्रेस के राज में हनुमान चालीसा सुनना भी गुनाह”
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने जनता से पूछा कि, ‘क्या आप कभी कल्पना कर सकते हैं कि कांग्रेस के राज में हनुमान चालीसा सुनना भी गुनाह हो जाता है. हाल ही में मैंने राजस्थान में देश के सामने एक सत्य रखा था कि कांग्रेस आपकी संपत्ति छीनकर अपने खास लोगों को बांटने की साजिश रचकर बैठी है. मैं कांग्रेस की वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति का पर्दाफाश किया था, इससे कांग्रेस और उसके इकोसिस्टम को इतनी मिर्ची लगी है कि वो हर तरफ मुझे गालियां देने में जुटे हैं. मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि आखिर वो सच्चाई से इतना डरते क्यों हैं?…’

फाइल फोटो

कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर तंज
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने आगे कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि, ‘कांग्रेस वोट बैंक पॉलिटिक्स के दलदल में इतना धंसी हुई है कि उसे बाबा साहेब के संविधान के भी परवाह नहीं है. उन्होंने अपने मेनिफेस्टो में लिखा है कि आपकी संपत्ति का सर्वे करेंगे, हमारी माताओं-बहनों के पास जो मंगलसूत्र होता है उसका सर्वे करेंगे…’ बताते चलें कि पीएम मोदी ने कांग्रेस पर आगे भी जमकर निशाना साधा. बहरहाल, देखना होगा कि आखिर इन सबका आगामी लोकसभा चुनाव के परिणाम पर कैसा असर पड़ता है.

Share