PM Modi: विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम, बोले- ‘कांग्रेस की नजर आपके मंगलसूत्र पर…’, घोषणापत्र का भी जिक्र

PM Modi: विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम, बोले- ‘कांग्रेस की नजर आपके मंगलसूत्र पर…’, घोषणापत्र का भी जिक्र

इन दिनों राजनीतिक दलों के बीच में लगातार वार-पलटवार का दौर देखने को मिल रहा है. स्वाभाविक भी है क्योंकि लोकसभा चुनाव के दौरान सियासी घमासान होते ही रहते हैं. बता दें कि विपक्षी पार्टियां पीएम मोदी के संपत्ति बांट देंगे वाले बयान पर हमलावर हैं तो वहीं पीएम मोदी ने यूपी के अलीगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर संपत्ति को लेकर एक बार फिर से निशाना साधा दिया है. उन्होंने क्या कुछ कहा है, आपको विस्तार से बताते हैं…

फाइल फोटो

क्या बोले पीएम मोदी?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ‘कांग्रेस की नजर आपकी संपत्ति पर है. कांग्रेस इसे लूटना चाहती है. पीएम ने आगे कहा कि, वो पूछते हैं कि मोदी विकसित भारत की बात क्यों करता है, वो भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था क्यों बनाना चाहता है. ये लोग एक परिवार के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं, इन्होंने देश की जनता के साथ धोखा किया है. हम आपको कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर भी सावधान कर देना चाहते हैं…’

फाइल फोटो

कांग्रेस के घोषणापत्र पर सवाल
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस के घोषणा पत्र पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि, ‘कांग्रेस के शहजादे का कहना है कि उनकी सरकार आई तो आपकी संपत्ति और कमाई की जांच करवाई जाएगी, उनसे पूछिए कि आपके पास कितनी संपत्ति और कितने बंगले हैं, उनका कहना है कि सरकार आपकी संपत्ति पर कब्जा कर लेगी. उनका घोषणा पत्र इस तरह की बात करता है…’ बताते चलें कि लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी और कांग्रेस में लगातार घमासान देखने को मिल रहा है, इन सबका चुनाव के परिणाम पर कैसा असर पड़ेगा ये देखने वाली बात होगी

Share