शनिदेव को न्याय का देवता बताया गया है, ये लोगों के कर्मों के अनुसार ही अच्छे बुरा फल देते हैं. इसीलिए इनको सूर्य पुत्र व कर्म फल दाता कहा जाता है.जिसे भी व्यक्ति पर इनकी महर हो जाती है उसे ये रंग से राजा बना देते हैं,इसी के चलते अब हम आपको बताएगें इंसानोॆ की ऐसी ऐसी कौन-कौन सी आदते होती हैं जिन्हे करने से शनिदेव क्रोधित हो जाते हैं.

शनिदेव के बारे में कहा जाता है कि जो लोग सट्टा बाजी में पैसी उड़ाते हैं ऐसे लोगों को शनिदेव बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं.
वहीं शनिदेव के ब्याज का धांधा करने वाले लोग बिल्कुल भी पसंद नहीं होते हैं.
जो लोग पशु पक्षियों को सताते हैं,जानवरों को दुखी करते हैं उन्हें मारते हैं ऐसे लोगों से शनिदेव क्रोधित रहते हैं.

जो लोग साफ सफाई नहीं रखते हैं व दातों को गंदा रखता या फिर हर वक्त गालिया देते हैं ऐसे लोगों को भी शनिदेव पसंद नहीं करते हैं.