यदि घर में रखते हैं एक्वेरियम तो जरुर रखें कुछ बातों का  ध्यान

यदि घर में रखते हैं एक्वेरियम तो जरुर रखें कुछ बातों का ध्यान

वास्तु के अनुसार मछलियां जल का कारक होती हैं जिन्हें घर में रखने से नकारात्मक ऊर्जा दूर बनी रहती है लेकिन मछली के एक्करियम रखने के कुछ नियम होते हैं जिन्हे करना बेहद जरूरी होता है आइये जानते हैं उन नियमों के बारे में…

फेन्सुई के अनुसार  फिश एक्वेरियम रखने से घर की सभी परेशानी दूूर हो जाती है. बिजनेस में फायदा मिलता है.

वास्तु अुसार कभी फिश एक्वेरियम को रसोई में नहीं रखना चाहिए, क्योंकि इसे सरोई में रखने से घर में कलह हो सकती है.

वास्तु अनुसार एक्वेरियम में कम से कम 9 मछियां जरूर होनी चाहिए  इनमे से 8 मछली लाल और सुनहरे कलर की और एक काले कलर की मछली रखना शुभ माना जाता है.काले रंग की मछली घर की सुरक्षा करती हैं.

यदि एक्वेरियम में मछली मरती है तो अपने साथ नकारात्मक ऊर्जा भी लेकर जाती है इसीलिए उसे निकालकर उसी कलर की दुसरी मछली लाकर रख दें.

Share