सावन के महिने में क्यों पहनते हैं हरे रंग के कपड़े व चूड़ियां, जानें इसका महत्व

सावन के महिने में क्यों पहनते हैं हरे रंग के कपड़े व चूड़ियां, जानें इसका महत्व

 सावन का महीना बारिश का होता है। साथ ही यह पर्व और उत्सव का भी अवसर होता है। वर्षा ऋतु में चारों तरफ हरियाली हो जाती है। गांवों में पेड़ों पर झूले पड़ जाते हैं और छोटी-छोटी लड़कियां और युवतियां लोक संगीत के बीच झूला झूलती हैं। इस हरियाली के महीने में हरे रंग का बड़ा महत्व होता है। वैसे तो सभी रंगों का अपना महत्व होता है, लेकिन सावन में हरे रंग का ज्यादा ही महत्व होता है। यह रंग उत्साह को बढ़ाने वाला, कर्मठता का भाव जगाने वाला, प्रकृति से प्रेम और यौवन की प्रेरणा देने वाला और सौभाग्य का प्रतीक होता है।

ज्योतिष अनुसार हरा रंग हमारे भाग्य के लिए काफी शुभ होता है, इस रंग का सीधा असर हमारे भाग्य् पर पड़ता है.

ज्योतिष मुताबिक हरा रंग वातावरण को साफ रखने वाला होता है, इससे सुख और खुशी का आभास होता है. हरें रंग की चूड़ियां व कपड़े पहनकर पूजा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं.

बारिश के मौसम में प्रकृति बहुत खूबसूरत दिखाई देती है चारों तरफ हरियाली होती है इसीलिए महिलाएं भी सावन के मौसम व हरी चूड़िया, हरे रंग के कपड़े व महेन्दी लगाना पसंद करती है.

Share