Rahul Gandhi: पीएम मोदी पर राहुल गांधी का प्रहार, बोले- ‘कांग्रेस का मेनिफेस्टो देखकर PM घबरा गए…’

Rahul Gandhi: पीएम मोदी पर राहुल गांधी का प्रहार, बोले- ‘कांग्रेस का मेनिफेस्टो देखकर PM घबरा गए…’

लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी और कांग्रेस में जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है. एक ओर बीजेपी सत्ता पर काबिज होने के लिए अबकी बार 400 पार का नारा लगा रही है तो वहीं कांग्रेस भी चुनाव में जीत हासिल करने के लिए दम भर रही है. हालांकि, इस बीच वार-पलटवार का दौर भी तेज हो गया है. बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा कि, कांग्रेस के मेनिफेस्टो को देखकर पीएम घबरा गए हैं…

फाइल फोटो

क्या बोले राहुल गांधी?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा कि, ‘कांग्रेस का मेनिफेस्टो देखकर पीएम घबरा गए हैं, ये क्रांतिकारी घोषणा पत्र है. हमने जाति जनगणना का वादा किया है. बीजेपी दलित-ओबीसी की हिस्ट्री को मिटाना चाहती है. राहुल गांधी ने कहा कि, जाति जनगणना को कोई शक्ति नहीं रोक सकती…’

फाइल फोटो

गरीबों की लिस्ट निकालिए- राहुल गांधी
आपको बता दें कि राहुल गांधी यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि, ‘पीएम मोदी ने 10 साल कहा कि वो ओबीसी हैं, जैसे ही मैंने जाति जनगणना की बात कही तो वो कहने लगे कि देश में सिर्फ दो जाति हैं अमीर और गरीब. मैं कहता हूं कि गरीबों की लिस्ट निकालिए उसमें आपको दलित-आदिवासी-ओबीसी मिल जाएंगे लेकिन अमीरों की लिस्ट में आपको ये तीनों समुदाय नहीं मिलेंगे…’ बताते चलें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अन्य भी कई मुद्दों को लेकर पीएम पर निशाना साधा. बहरहाल, देखना होगा कि आखिर इन सबका चुनाव के परिणाम पर कैसा असर पड़ता है.

Share