Amit Shah: सीएम ममता बनर्जी पर जमकर बरसे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, जानिए CAA को लेकर क्या कहा?

Amit Shah: सीएम ममता बनर्जी पर जमकर बरसे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, जानिए CAA को लेकर क्या कहा?

नागरिकता संशोधन अधिनियम यानी कि CAA लगातार विवादों का मुद्दा बनता आया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी CAA लागू नहीं होने से संबंधित बयान देती हैं तो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इसका खंडन करते हुए कहते हैं कि ये लोगों के फायदे के लिए है. बता दें कि इसी कड़ी में गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर एक बार फिर निशाना साधा है और कहा है कि वह CAA को छूने की हिम्मत भी नहीं कर सकती हैं…

फाइल फोटो

अमित शाह का बयान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम ममता बनर्जी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘न तो ममता बनर्जी और ना ही कांग्रेस में इतनी हिम्मत है कि वो CAA को छू भी सकें. वो कानून का विरोध इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इसे हिंदू शरणार्थियों को नागरिकता पाने में मदद मिलेगी… गृहमंत्री शाह ने आगे कहा कि, हिंदुओं, सिखों, बौद्धों, जैनियों और ईसाइयों को भारतीय नागरिकता देने से कोई नहीं रोक सकता…’

फाइल फोटो

PM ने गरीबों के लिए काम किया- शाह
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले 10 साल के कार्यकाल के बारे में बात करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, ‘पीएम मोदी ने पिछले 10 सालों में गरीबों के लिए काम किया है. केंद्र सरकार लगभग 80 करोड़ लोगों के लिए राशन वितरण कर रही है. 12 करोड़ शौचालय स्थापित किए गए हैं. 10 करोड़ उजाला गैस वितरित की गई है. इतना ही नहीं देश भर में अत्यधिक घरों में पीने योग्य पानी पहुंचाया गया है…’ बताते चलें कि चुनाव के दौरान कई बड़े मुद्दों पर पक्ष-विपक्ष में सियासी घमासान देखने को मिल रहा है. बहरहाल, इन सबका चुनाव के परिणाम पर कैसा असर पड़ेगा वो देखने वाली बात होगी.

Share