मनुष्य को कौनसी चीज का दान करना माना जाता है शुभ, जानिए

मनुष्य को कौनसी चीज का दान करना माना जाता है शुभ, जानिए

हिन्दु धर्म के अनुसार दान करना मनुष्या का सबसे बड़ा धर्म माना जाता है. दान करने से हमारे जीवन में परेशानियां नहीं आती है. ये हमारी आयु व सेहत की रक्षा करता है.ग्रहों से संबंधित पीड़ा से छुटकारा पाने के लिए पंडित दान करने की सलाह देते हैं.आइये अब जानते हैं कौन कौन सा दान करना फलदायी होता है.

अनाज का दान

अनाज का दान करने से जीवन में कभी भी अन्न की कमी नहीं रहती है.

ज्योतिष अनुसार कहा गया है कि अनाज का दान बिन पका हुए करते हैं तो ये और भी फलदायी होता है.

धातुओं का दान

धातुओ का दान करने से हमारे जीवन में आने वाली विपत्ति टल जाती है.

ध्यान रखें कि दान हमेशा उसी को करना चाहिए जो उन चीजों का उपयोग करे.

कपड़ो का दान

कपड़ो का दान करने से पहले ध्यान रखें कि उसी तरह के कपडे दान में देने चाहिए जिस तरह के आप पहनते हैं.

कपडो़ का दान करने से  आर्थिक स्थिति हमेशा ठीक रहती है.

फटे पुराने कपड़ो का दान नहीं करना चाहिए.

Share