फेंगशुई के मुताबिक घर में ऐसी कुछ खास चीजों का जगह देनी चाहिए जिससे घर की तरक्की हो सके. कभी कभी ऐसा भी होता है कि हम घर में ऐसी चीजें रख लेते हैं जिससे हमें फायदा की जगह नुकसान पहुंच जाता है. यदि आप भी अपने घर में पैसों से जुड़ी तंगी का सामना कर रहे हैं ते हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे उपाय जो कि पानी से जुड़े हुए हैं आइये जानते हैं इन उपाय के बारे में,…

दरअसल यदि आपके घर में पानी वाली तस्वीर है या कोई शो पीस है तो उसे अपनी बालकनी में सजाए ऐसा करने घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती है और घर में सभी की सेहत भी ठीक रहती है.
पानी से भरा बर्तन घर के पूर्व या उत्तर दिशा में रखें, ऐसा करने से हर काम में सफलता मिलती है, और घर में बुरा समय भी समाप्त हो जाता है.
किचन में पानी से संबंधित चीजें रखने से घर में नकारात्मक का प्रवेश होता है,और घर की आय पर भी असर पड़ता है.

किचन में कभी भी पानी से बना हुआ शो पीस नहीं लगाना चाहिए. इससे घर में कलह हो सकती है.
यदि आप घर में फाउंटेन लगा हुआ है तो ध्यान रहें कि व उत्तर दक्षिण या पूर्व दिशा में होना चाहिए. इससे घर की तरक्की होती है.