पूजा करते वक्त भगवान को लगाएं सिंदूर का तिलक, कारोबार में मिलेगी उन्नति

पूजा करते वक्त भगवान को लगाएं सिंदूर का तिलक, कारोबार में मिलेगी उन्नति

वास्तु के अनुसार सिंदूर लगाने का बहुत महत्व होता है. सुहागन महिलाओं के श्रृंगार में  सिंदूर सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. शादी होने के बाद ही महिलाएं अपनी मांग में सिंदूर भरती है. शास्त्रों के अनुसार कहा गया है कि सिंदूर लगाने से महिला के पति की आयु लंबी होती है, ज्योतिष अनुसार सिंदूर के बारे में बहुत से उपाय बताए गए हैं जिन्हें करने से आपको बहुत सी समस्याओं से निजात मिल सकती है.

-कहा जाता है कि चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर पांच मंगलवार व शनिवार को हनुमान को चढ़ाते हैं तो इससे धन से संबंधित समस्या दूर होती है.

-पूजा करते वक्त देवी देवताओं को सिंदूर व हल्दी का तिलक जरूर लगाना चाहिए.यदि कारोबार में उन्नति नहीं हो रही है तो इसके लिए चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर हनुमान जी चढ़ाएं फायदा मिलेगा.

-घर में यदि कोई बीमार रहता है तो इसके लिए सिंदूर लेकर मरीज के ऊपर से उतारकर जल में प्रवाहित कर दें. इससे बीमारी में फायदा मिलेगा.

-भगवान गणेश को सिंदूर चढ़ाकर और उसमें से थोड़ा सिंदूर घर के मेन गेट पर लगा दें, इससे घर में सुख शांति आएगी.

-शादीशुदा महिलाओं को बाल धोने के बाद सुबह के वक्त सबसे पहले माता गौरी को सिंदूर चढ़ाएं इसके बाद उसकी सिंदूर को अपनी मांग में भर लें. इससे वैवाहिक जीवन सुखी रहता है.

Share