चंदन की माला से करें माता लक्ष्मी का जाप, घर में नहीं रहेगी धन की कमी

चंदन की माला से करें माता लक्ष्मी का जाप, घर में नहीं रहेगी धन की कमी

हिंदू धर्म में चंदन की माला का बहुत महत्व होता है. शास्त्रों में कहा गया है कि इस माला के साथ मंत्र का जाप करने से विशेष फल मिलता है. चंदन की माला दो तरह की होता है एक श्वेत चंदन, व एक रक्त चंदन. सफेद चंदन की माला से भगवान श्रीराम, विष्णु, कृष्ण, दत्तात्रेय आदि भगवान का जाप किया जाता है.वहीं लाल रंग की चंदन की माला से लक्ष्मी,दुर्गा, श्री गणेश आदि के मंत्रों का जाप किया जाता है.

चंदन की माला पहनने से मन को शांति प्राप्त होती है. यदि आप परेशानियों से घिरे हुए हैं सफेद चंदन की माला पहने, ध्यान रहें कि ज्योतिष अनुसार ही दिन पूछकर चंदन की माला धारण करनी चाहिए. कहा जाता है रोजाना चंदन की माला से जो लक्ष्मी का जाप करते हैं उनके घर में पैसों की कमी नहीं रहती है.

शास्त्रों अनुसार चंदन की माला धारण करने के कुछ उपाय बताए गए हैं जिन्हें पालन करना बेहद ही आवश्यक बताया गया है. बता दें कि यदि आप किसी शवयात्रा में जा रहे हैं सबसे पहले चंदन की माला को उतार कर देना चाहिए. फिर इसको दोबारा शुद्ध करने के बाद ही पहने.

इसके अलावा रात्रि के समय में इसके पूजा स्थल पर रखे. स्नान आदि के बाद सुबह उठकर ही माला का जाप करना चाहिए. कहा जाता है प्रत्येक पूर्णिमा के दिन माला का शुद्धिकरण करना आवश्यक होता है.

क्या सावधानियां रखें: तंत्र शास्त्रों के अनुसार गृहस्थ व्यक्तियों को माला धारण करने के लिए कुछ नियमों का पालन करना आवश्यक है। यौन संबंध बनाते समय माला निकाल दें। शव यात्रा में जा रहे हैं, अंतिम संस्कार में शामिल होने से पहले भी माला निकाल देना चाहिए। बाद में शुद्ध होकर पुन: धारण कर लेना चाहिए। 

Share