बेडरूम में लगाएं सफेद फूलों की पेंटिंग, शादीशुदा जीवन में आती है खुशहाली

बेडरूम में लगाएं सफेद फूलों की पेंटिंग, शादीशुदा जीवन में आती है खुशहाली

बहुत बार घर में रखी हुई गैर जरूरी चीजें परेशानी का कारण बन जाती है. ज्योतिष अनुसार कभी कभी ऐसा होता है कि घर में ऐसी बहुत सी चीजें होती हैं जो कि गलत दिशा में रखी हुई होती है और हमें इनके बारे में पता तक नहीं होता है फिर ये किसी बड़ी समस्या का कारण बन जाती है . ज्योतिष के अनुसार कहा जाता है कि घर की परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए वास्तु के अनुसार ही अपने घर में सामान रखना चाहिए. आइये जानते हैं कुछ ऐसा वास्तु उपाय के बारे में जिन्हें करने से आती है घर में खुशहाली.

दरअसल शादीशुदा लोगों को हमेशा लकड़ी से बने हुए बेड पर सोना चाहिए, कहा जाता है कि यदि कोई शादीशुदा जोड़ा लोहे, मेटल से बने बेड पर सोता है तो उनके बीच में रिश्ता ठीक नहीं रहता है.

शादीशुदा जोड़े को आपसी प्यार को बढाने के लिए अपने कमरे में शंख रखना चाहिए, इससे रिश्ता मजबूत होता और पति -पत्नी में प्रेम बढ़ता है.

बेडरूम में सफेद फूलों की पेंटिंग लगाना अच्छा माना जाता है. इससे पति-पत्नी के जीवन में खुशहाली आती है.

पूरे कमरे में अंधेरे करके नहीं सोना चाहिए, बेडरूम एक कम रोशनी वाली लाइट जरूर लगाकर सोए इससे आर्थिक परेशानियां खत्म होती है.

बेडरूम को हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए. इसके साथ ही पूरे घर को साफ-सुथरा रखें.

बेडरूम में हमेशा गुलाबी, सफेद व क्रीम रंग का ही कलर का इस्तेमाल करना चाहिए और इन्हीं रंगों के पर्दे लगाना चाहिए.बेडरूम ज्यादा गहरे रंग का इस्तेमाल ना करें.

मेहमानों को हमेशा दूसरे कमरे में बिठाना चाहिए. कभी भी बाहर के व्यक्ति बेडरूम में नहीं बिठाना चाहिए.

Share