यदि सपने में दिखाई दे उल्लू तो माना जाता है शुभ संकेत, होती है धन की प्राप्ति

यदि सपने में दिखाई दे उल्लू तो माना जाता है शुभ संकेत, होती है धन की प्राप्ति

हर कोई रात में सोते वक्त सपने देखता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार हमारे सपने  भविष्य में  होने वाली घटना के बारे में बताते हैं सपने में हमें कुछ चीजें शुभ दिखाई देती हैं तो कुछ अशुभ दिखाई देती है. सभी सपनों का अपना-अपना अर्थ जरूर होता है. कभी कभी हमें सपने में ऐसी चीजें भी दिखाई दे जाती है जो कि हमारे जीवन को खुशियों से भर देती हैं.

यदि आपको सपने में चूहा दिखाई देता है तो ये बहुत ही शुभ संकेत दिखाई देते है. चूहा भगवान गणेश का वाहन माना जाता है इसे सपने में देखने से गरीबी खत्म होती है.

सपना में झाड़ू देखने से घर में पैसों से जुड़ी परेशानी दूर हो जाती है.  इसके अलावा गाय का गोबर या उपले बने देखने भी शुभ माने जाते हैं. इससे किस्मत चमकती है.

सपने में यदि आपको ऊंट दिखाई दें तो ये भी शुभ संकेत में से एक माना जाता है. ये अमीर बनने के संकेत होते हैं.  

कहा जाता है कि सपने में देवी देवता दिखाई दें तो जीवन में सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. धान में लाभ होता है.

यदि सपने में आप पेड़ पर चढ़ते हुए दिखाई दें तो ये भी अच्छे संकेत माने जाते हैं, इससे अचानक धन की प्राप्ति होती है.

Share