कुंडली में राहु की दशा खराब है तो डायरी में रखें मोरपंख, फायदा मिलेगा

कुंडली में राहु की दशा खराब है तो डायरी में रखें मोरपंख, फायदा मिलेगा

वास्तु अनुसार मोर पंख को घर मे लगाना शुभ माना जाता है.मोरपंख कोे नौ ग्रहों का स्वामी भी कहा जाता है. मान्यता अनुसार घर में मोर पंख लगाने से हमेशा सकात्मक ऊर्जा बनी रहती है. आज हम आपको मोर पंख से जुड़े कुछ ऐसे उपा बताएंगे जिन्हें करने से सभी समस्याएं कम हो जाती हैं और घर में खुशहाली आती है.

घर में यदि पति पत्नी के बीच झगड़ा रहता है तो अपने बेडरूम में दक्षिण दिशा की मोरपंख लगाएं,इससे पति पत्नी के बीच प्रेम बना रहता है.

छोटे बच्चे को डर लगता है तो चांदी का ताबीज बनाकर उसमें मोर पंख डालकर बच्चे के गले में पहना दे, उसे बुरी नहीं लगेगी.

यदि राहु की खराब दशा से परेशान है तो अपनी जेब या डायरी में मोर पंख रखे.

घर में सकारात्मक ऊर्जा पाने के लिए दरवाजे पर मोर पंख लगाएं, घर में नेगेटिव एनर्जी नहीं आएगी.

Share