शंख में जल भरकर करें माता लक्ष्मी का अभिषेक, होगी धन की प्राप्ति

शंख में जल भरकर करें माता लक्ष्मी का अभिषेक, होगी धन की प्राप्ति

धर्म ग्रंथ के अनुसार शंख को माता लक्ष्मी का भाई माना जाता है. शंख की उत्पत्ति समुद्र मंथन के द्वारा हुई थी,ज्योतिष के अनुसार पूजा घर में शंख रखना बेहद ही शुभ माना जाता है.वैसे तो शेख कई प्रकार के होते हैं लेकिन आज हम आपको बताएंगे शंख का उपयोग करने से क्या -क्या फायदा होता है.

माना जाता है कि यदि आप दक्षिणावर्ती शंख में दूध भरकर भगवान विष्णु को अर्पित करें, इससे धन की प्राप्ति होती है.

धन से संबंधित परेशानियों को दूर करने के लिए विष्णु के मंदिर में जाकर शंख का दान करें,फायदा होगा.

ज्योतिष अनुसार कहा गया है कि मोती शंख में साबुत चावल भर कर रख दें फिर इसके बाद उन चावलों की पोटली बनाकर अपनी तिजोरी में रख दे.

दक्षिणावर्ती शंख के बारे में कहा गया है कि शंख में जल भरकर माता लक्ष्मी का अभिषेक करने से धन में लाभ प्राप्त होता है.

शास्त्रों अनुसार कहा गया है कि पवित्र नदी में शंख को प्रभावित करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है.

शुक्र का दोष कम करने के लिए सफेद कपड़े में शंख के साथ चावल व बताशा रखकर नदी में बहाए,लाभ मिलेगा.

Share