घर में सुख शांति बनाए रखने के लिए बहुत वास्तु उपाय होते है. अगर परिवार में कोई व्यक्ति अधिक बीमार रहता है तो इसका वास्तु दोष से भी संबंध हो सकता है, हमारे घर में बहुत सी ऐसी चीजें मौजूद होती है जो कि हमें नुकसान पहुंचा सकती है, लेकिन इन चीजों के बारे में हमें जानकारी ही नहीं होती है. इसी के चलते हम आज आपको बताएंगे कि किसी तरह से आप अपने घर की परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं.

वास्तु के मुताबिक कहा जाता है घर का मेन गेट कभी भी टूटा फूटा नहीं होना चाहिए. इससे घर का मुखिया बीमारी हो सकता है,हमेशा घर का दरवाजा सही स्थिति में होने चाहिए.
यदि आपको घर में कोई व्यक्ति किसी बीमारी से ग्रस्त रहता है तो इसके लिए आप अपने घर के कोने में एक अगरबत्ती सुलगा कर रख दें. इससे घर में पॉजिटिव माहौल बना रहेगा और वो खुद को स्वस्थ भी महसूस करेगा.
Cobweb brush sweeping spiderweb under the roof
यदि घर में मकड़ी के जाले लग गए हैं इसे तुरंत हटा दें, इससे बीमार रोगी को मानसिक तनाव हो सकता है.
घर के मुख्य दरवाजे पर गंदगी व कीचड़ नहीं होनी चाहिए. इससे परिवार में बीमारियां आती है, अपने घर के आस-पास साफ -सुथरा रखें.
वास्तु के मुताबिक घर में भगवान की तस्वीर जरूर लगाए . इस तस्वीर का मुख दक्षिण दिशा की तरफ होना चाहिए ,इससे परिवार में सभी लोगों की तबीयत ठीक रहती है और ध्यान रहे कि कभी भी पूजा स्थल मुख्य दरवाजे की तरफ ना हो इससे घर में नकारात्मकता आती है.