बुधवार को करें गणेश जी का ये छोटा सा अचूक उपाय,बिगड़ी किस्मत भी बन जाएगी

बुधवार को करें गणेश जी का ये छोटा सा अचूक उपाय,बिगड़ी किस्मत भी बन जाएगी

सनातन धर्म के अनुसार बुधवार का दिन भगवान गणेश की पूजा का दिन माना गया है.बुद्धि व शुभता के प्रतीक भगवान गणेश अपने भक्तों की सभी परेशानियों को दूर करते हैं. किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले भगवान गणपति को याद किया जाता है क्योंकि इनकी पूजा करने से उस कार्य में किसी भी तरह का विघ्न नहीं आता है शायद इसलिए भी इनको विघ्नहर्ता कहते हैं.मान्यता अनुसार भगवान गणेश की पूजा के साथ-साथ माता लक्ष्मी की पूजा का भी विधान है. कहा जाता है कि गणेश की पत्नियां रिद्धि-सिद्धि और शुभ-लाभ भी वहीं विराजते हैं जहां भगवान गणेश की कृपा रहती है. ज्योतिष अनुसार बुधवार को  भगवान गणेश की पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है.

बुधवार के दिन  सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद पूजा करते वक्त  भगवान गणेश के अथर्वशीर्ष का पाठ जरूर करना चाहिए. इस पाठ को करने से सभी प्रकार के कष्ठ दूर हो जाते हैं.दरअसल इस पाठ को पढ़ने से मन को शांति प्राप्त होती है, यदि आपको जीवन में किसी भी तरह की चिंता सता रही है तो भगवान गणेश के अथर्वशीर्ष पाठ को जरूर पढ़ें.

ज्योतिष अनुसार बुधवार के दिन सवा पाव मूंग की दाल उबालकर उसमें घी या शक्कर मिलाकर गाय को खिलाएं .इस उपाय को करने से कर्ज से संबंधित सभी परेशानियों से आपको मुक्ति मिल जाएगी. ध्यान रखें कि इस उपाय को लगातार तब तक करे जब तक आपको कर्ज से मुक्ति न मिल जाएं. गणपति बप्पा को प्रसन्न करने के लिए आप दूर्वा ,मोदक या फिर बूंदी के लड्डू का गणेश जी को भोग लगा सकता है.यदि किसी कारण से आप भगवान गणेश को मोदक का भोग नहीं लगा पा रहे हैं तो आप उनको लड्डू भी समर्पित कर सकते हैं.

इसके अलावा आप बुधवार के दिन कुछ रुपए किन्नर को भी दान में दे सकते हैं. इसके अलावा यदि किन्नर भी आपको कुछ रुपये आर्शीवाद के रूप में दे तो और भी शुभ माना जाता है.  किन्नर से मिले पैसे आप लाल रंग के कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख लें,इससे आपके धन में कभी कमी नहीं आएगी.

Share