हनुमान जयंती पर चढ़ाएं गुलाब के फूलो की माला,मिलेगा सभी परेशानियों से छुटकारा

हनुमान जयंती पर चढ़ाएं गुलाब के फूलो की माला,मिलेगा सभी परेशानियों से छुटकारा

हनुमान जयंती के अवसर पर बजरंगबली की पूजा आराधना की जाती है. इस बार हनुमान जयंती 27 अप्रैल को मनाई जाती है,वैसे तो हनुमान जयंती हर साल चैत्र माह की पूर्णिमा को मनाई जाती है इसका मनाने का बेहद ही खास महत्व होता है. बजरंगबली की कृपा पाने के लिए हम कुछ उपाय बताने जा रहे हैं जिससे आपको सभी तरह की परेशानियों से छुटकारा मिलेगा.

हनुमान जयंती पर सुबह-सुबह स्नान आदि के बाद पूजा करते समय हनुमान चालिसा का पाठ करना चाहिए. कहा जाता है कि जो लोग हनुमान चालीसा का पाठ रोजाना करते हैं उन्हें किसी भी तरह का संकट नहीं सताता है. आप चाहे तो रोजाना भी हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हैं. हनुमान जी की पूजा करते समय “ॐ श्री हनुमते नम:” इस मंत्र का जाप भी करना चाहिए.

चालीसा व मंत्र का जाप करने के बाद फिर बजरंगबली को गुलाब के फूल की माला अर्पित करें और चमेली के तेल या फिर घी का दीपक जलाएं, इस तरह से पूजा करने पर घर से नकारात्मक शक्तियां चली जाती है और हनुमान जी की कृपा बनी रहती है.

ज्योतिष अनुसार हनुमान जयंती पर एक उपाय और भी बताया गया है जिसमें एक नारियल लेकर हनुमान मंदिर जाए फिर इसके अपने सिर पर सात बार वार करे. इसके बाद हनुमान जी की मूर्ति के सामने ले जाकर उसे फोड़ देना चाहिए, ऐसा करने सभी परेशानियां दूर होने लगती है.

Share