महिलाओं को नहीं बोलने चाहिए अपशब्द, घर में से चली जाती है सुख शांति

महिलाओं को नहीं बोलने चाहिए अपशब्द, घर में से चली जाती है सुख शांति

शास्त्रों के अनुसार महिलाओं का अपमान करने से माता लक्ष्मी रूठ जाती है,पुराणों में भी बताया गया है कि हर स्त्री को सम्मान के साथ देखना चाहिए. आपने चाहे लाखों पुण्य किए हो लेकिन आपने स्त्रियों का अपमान किया है तो उन पुण्यों का कोई भी फल नहीं मिलता है. कहा जाता है जिस घर में महिला का सम्मान होता है वहीं ही भगवान वास करते हैं,आज हम आपको बताएँगे कि  ऐसे कौन से शब्द हैं जो कि  महिलाओं को बिल्कुल भी नहीं बोलने चाहिए.

कहते हैं गरीबी हमें कुछ भी करने को मजबूर कर देती है, हर इंसान की अपनी-अपनी मजबूरी होती है. ऐसे में बहुत सी औरतों होती हैं जो कि अपने बच्चों का पेट पालने के लिए मजबूर होकर गलत रास्ते पर चलने लगती है, कुछ महिलाएं वैश्याएं बनकर अपनी परिवार को चलाती है. इसलिए कभी भी गलती से अपने घर की  महिलाओं को वैशया कहकर ना पुकारें. कोई भी महिला पसंद नहीं करेगी कि कोई उसे वैश्या कहकर पुकारे. शास्त्रों में इस तरह के शब्द बोलने से बद्दुआ लगती है और आपका फर ईश्वर की कृपा नहीं रहती है.

2-शास्त्रों में कहा गया है कि यदि किसी महिला की कोई संतान नहीं है उसे बांझ कहकर बिल्कुल भी ना पुकारे. कभी कभी किसी महिला में प्राकृतिक अंदर कमी आ जाती है जिससे वे मां नहीं बन पाती है इसलिए उस महिला को बांझ कहकर ना पुकारे . ऐसा बोलने से घर की सुख शांति चली जाती है.

Share