इस बार होली पर करें हनुमान जी का ये उपाय,पूर्ण होंगी सभी मनोकामनाएं

इस बार होली पर करें हनुमान जी का ये उपाय,पूर्ण होंगी सभी मनोकामनाएं

इस साल की होली का त्योहार आने में कुछ ही दिन बचे हैं.दरअसल 22 मार्च से होलाष्टक शुरू होने वाले हैं इसके बाद 28 मार्च को होलिका दहन है और फिर 29 मार्च को रंगों की होली है. ज्योतिष अनुसार होली से कुछ दिन पहले अपनी परेशानियों को दूर करने के उपाय किए जाते हैं. इसलिए आज आपको बताने जा रहे हैं किस तरह से आप अपने जीवन के कष्टों को दूर कर सकते हैं.

हिन्दू पंचांग के अनुसार होलिका दहन फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है.होलिका दहन के अगले दिन ही रंगों से होली खेली जाती है.होली की रात कुछ ऐसे उपाय किए जाते हैं जिन्हें से करने हनुमान जी की कृपा बरसती है. इस दिन हनुमान जी के पूजन का विशेष ही महत्व होता है,आज हम आपको हनुमान जी का एक खास उपाय बताएगे जिससे आपके सभी कामों में सफलता तो मिलेगी ही साथ ही परिवार में भी सुख शांति मिलेगी.

होली की रात में स्नान करके पहले पवित्र हो जाए उसके बाद घर में हनुमान जी की प्रतिमा के सामने चित्र या मूर्ति के सामने बैठकर पूजा करें. बजरंगबली को हार फूल प्रसाद चढ़ाएं फिर हनुमानजी को सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करें। इसके बाद उनको चोला भी चढ़ााए  फिर हनुमान चालीसा का पाठ करें.  होली की रात को हनुमान चालिसा का पाठ करना बेहद ही फलदायी होता है.कहा जाता है कि इस उपाय को करने से सभी दुखों का विनाश होता है.

Share