घर में  गाय की मूर्ति रखना होता है बेहद ही शुभ, जीवन में मिलती है  सफलता

घर में गाय की मूर्ति रखना होता है बेहद ही शुभ, जीवन में मिलती है सफलता

प्राचीन काल से भारत में गाय रखना बहुत ही शुभ माना जाता है.वेदों में भी कहा गया है कि गौ माता माता में देवी देवता वास करते हैं, गो का दूध ,घी दही , गोबर से लेकर गोमूत्र तक सभी पवित्र माना जाता है. धरती पर केवल गाय ही ऐसी है जो कि ऑक्सीजन ही लेती है और ऑक्सीजन ही छोड़ती है.ज्योतिष अनुसार कहा गया है कि घर में गाय की मूर्ति रखने भी बहुत शुभ माना गया है.

फेंगशुई के अनुसार घर में कामधेनु गाय की मूर्ति रखने से बहुत से बिगड़े काम बन जाते हैं,यदि गाय की मूर्ति को घर में रखा जाए तो खुशहाली आती है.

यदि गाय की मूर्ति को अपने दफ्तर या दुकान में रखा जाए तो इससे व्यापार में वृद्धि होती है.गाय के मूर्ति को हमेशा दक्षिण-पूर्व दिशा की तरफ रखना चाहिए.

घर में कोई भी मुसीबत आ जाए इसके लिए गाय रखना काफी अच्छा माना जाता है. गाय का प्रतिमा हमारे मन को शांत करती है साथ ही हर कठिन परिस्थिति से लड़ना सिखाती है.आप गाय की तस्वीर भी अपने घर की दीवार पर लगा सकते हैं.

करियर में सफलता पाने के लिए आप गाय की मूर्ति को अपने स्टडी रूम में रख सकते है, इससे सफलता में बेहतर परिणाम मिलते है, आपको अपने कार्य में फोकस करने में मदद मिलती है, करियर से जुड़ी हुई हर प्रकार की दिक्कतें दूर हो जाती हैं.

Share