हिन्दू धर्म के अनुसार घर में धूप दीप लगाने की परंपरा होती है.कहा जाता है कि धर में धूप जलाने से नकारात्मक ऊर्जा को बाहर निकाला जा सकता है.बाजार में मिलने वाली ऐसी कई प्रकार की वस्तुएं होती हैं जिनसे घर में धूप दी जाती है.आईये जानते हैं हम अपने घर में कौन -कौन सी चीजें की धूप लगानी चाहिए.

गुड़ और घी
कुछ लोग अपने घर में कंडे पर रखकर गुड़ और घी को रखकर धूप देते है, इस तरह से अपने घर में धूप देने पर मन और मष्तिष्क दोनों शांत रहते हैं और घर में तनाव भी नहीं रहता है.
कपूर –
पूजा पाठ के दौरान भी कपूर जलाने की परंपरा है लोग अपने देवी देवताओं को खुश करने के लिए हवन के दौरान कपूर लगाते हैं,घर में कपूर जलाने से पितृ दोष और ग्रह दोष खत्म होता है. अपने घर के वास्तु दोष को कम करने के लिए आप कपूर की धूप भी लगा सकते हैं.

लोबान की धूप
लोबान की धूप का उपयोग वैसे तो दर्गा में किया जाता है, गर्म कंडे के ऊपर लोबान डालकर सुलगाना चाहिए और अपने पूरे घर में इसे घूमाए. लेकिन इसको घर में जलाने से पहले किसी से पूछ लें.
गुग्गल की धुप –
गुग्गल का उपयोग वैसे तो खुशबू ,इत्र व औषिध में भी किया जाता है, आग में डलने के बाद इसकी खुशबु और भी मीठी आती है, गुग्गल का धूप देने के लिए गुरुवार व रविवार का दिन ठीक माना जाता है.