रोटी बनाने से पहले तवे पर करें नमक का छिड़काव,घर में नहीं होगी अन्न की कमी

रोटी बनाने से पहले तवे पर करें नमक का छिड़काव,घर में नहीं होगी अन्न की कमी

वास्तु अनुसार ऐसी बहुत चीजें हैं जिन्हें घर पर सही दिशा में रखना उचित माना जाता है. खासकर यदि रसोई घर में हमारा सामान इधर-उधर पड़ा रहता है तो इसे उचित नहीं समझा जाता है.घर में खुशहाली बनाए रखने के लिए रसोई में रखा सामान उचित जगह पर रखना चाहिए. आइये जानते हैं तवे से जुड़े कुछ वास्तु टिप्स के बारे में जिन्हें जानना है बेहद ही जरूरी.

वास्तु के अनुसार जब हम खाना पकाते हैं तो कुछ लोग तवे को गैस के ऊपर ही छोड़ देते हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. खाना पकाने के बाद तवे को हमेशा शेल्फ के नीचे ही रखें. ध्यान रखे की तवे को ठंडा करने के बाद ही शेफ्ल के नीचे खड़ा करके रखे. तवे को गलती से भी उल्टा नहीं रखना चाहिए, इससे घर में कोई घटना घट सकती है.

रोटी बनाने के बाद तुरंत तवे पर पानी नहीं डालना चाहिए कहा जाता है कि गर्म तवे पर पानी डालने से मा्ता लक्ष्मी रूठ जाती है.तवे को हमेशा ठंडा होने के बाद ही पानी से साफ करें. तपे पर जमी कालिख को आप किसी पत्थर से साफ कर सकते हैं.

शास्त्रों के अनुसार रोटी बनाने के पहले आप तवे पर थोड़ा सा नमक छिड़क सकते हैं ऐसा करने से घर में धन  व अन्न की कमी नहीं रहती है.

वास्तु के मुताबिक तवे को कभी भी दाई दिशा की तरफ नहीं रखना चाहिए.जब आप खाना पकाती है तो उसके बाद आप तवे को सीधा करके अपने दाई तरफ रख सकते हैं लेकिन तवे को बाई तरफ बिल्कुल ना रखे. ऐसा करने से महिला की सेहत पर गलत असर पड़ सकता है.

Share