यदि चाहते हैं व्यापार में तरक्की तो रोजाना करे चांदी की मछली के दर्शन

यदि चाहते हैं व्यापार में तरक्की तो रोजाना करे चांदी की मछली के दर्शन

सोना चांदी हर शुभ कार्य में उपयोग किये जाते हैं. मान्यताओं के अनुसार चांदी को सबसे शीतल धातु कहा जाता है,क्योंकि ये चंद्रमा की प्रतीक होती है.चांदी को घर में रखना बेहद ही शुभ माना जाता है इसलिए लोग घर में चांदी की मछली,हाथी,मोर,गाय आदि रखते हैं. अभी में आपको बताएंगे कि घर में चांदी की मछली रखना क्यों शुभ माना जाता है.

लोग चांदी की मछली रखना बेहद ही शुभ मानते हैं. कुछ लोग शादी में चांदी की मछली अपनी कन्या को भेंट में देते हैं.

जो लोग अपने घर में चांदी की मछली की मूर्ति रखते हैं उनके घर में कभी धन की कमी नहीं रहती है.

मााना जाता है कि घर में चांदी की मछली रखने से चारों दिशाएं से शुभ सुचना आती है.

चांदी की मछली के सुबह-सुबह दर्शन करके घर से निकले ,पूरा दिन अच्छा जाता है.

यदि आप व्यापार में फायदा चाहते हैं या फिर नौकरी में तरक्की चाहते हैं तो रोजाना चांदी की मछली के दर्शन करे.

Share