पूजा के दौरान रोजाना घर में बजाएं घंटी, नेगेटिव एनर्जी रहेगी दूर

पूजा के दौरान रोजाना घर में बजाएं घंटी, नेगेटिव एनर्जी रहेगी दूर

वास्तु के अनुसार घर में नेगेटिव एनर्जी होने से घर में परेशानियां शुरू हो जाती है.इससे लोग डिप्रेशन का शिकार होने लगते हैं,साथ ही परिवार में पैसों की कमी होने लगती है. चारों तरफ घर में परेशानियां ही आने लगती है.छोटी-छोटी बातों से ही घर में क्लेश शुरू हो जाते है.रिश्तों में कड़वाहट आती है इन्हीं सब परेशानियों को देखते हुए हम ज्योतिष अनुसार कुछ उपाय बताएंगे जिन्हें करने से आपको लाभ प्राप्त होगा.

वास्तु के मुताबिक हमें कभी भी अपने बेड व गद्दे के नीचे धार्मिक किताबें नहीं रखनी चाहिए इससे भी घर में नेगेटिव एनर्जी आती है.घर में हमेशा धार्मिक किताबों को  पश्चिम दिशा की और रखना उचित माना गया है.

रोजाना सुबह शाम मंदिर में घी का दीपक जलाएं इससे भी घर में पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है और नेगेटिव एनर्जी घर मेें प्रवेश नहीं करती है.

रोजाना पूजा के दौरान घंटी या फिर शंख बजाएं इससे घर में किसी भी तरह की नेगेटिव ऊर्जा घर में प्रवेश नहीं करेगी.

यदि आपको नींद नहीं आती है तो घर में वास्तु दोष से संबंधित समस्या हो सकती है इसलिए  दक्षिण दिशा की ओर सिर करके सोएं।फायदा मिलेगा.

घर में खूबसूरत तस्वीर लगाए जिसके देखने के बाद मन को शांति मिले इससे  मानसिक तनाव कम होता है. फैमली में प्यार को बढ़ाने के लिए लिविंग रुम में फैमली फोटी लगानी चाहिए.

Share