रास्ते में गिरे हुए पैसे मिलना माना जाता है शुभ संकेत,जल्द मिलती है जीवन में सफलता

रास्ते में गिरे हुए पैसे मिलना माना जाता है शुभ संकेत,जल्द मिलती है जीवन में सफलता

य़दि रास्ते में चलते वक्त आपको भी गिरा हुआ सिक्का या मिलता है तो ज्योतिष के अनुसार उसे बहुत ही शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि रास्ते में अचानक गिरे हुए पैसे मिलना किसी बड़े शुभ संकेत का सूचक माना जाता है.सड़क पर मिले सिक्के हमारे जीवन की सफलता व उन्नति की तरफ का इशारा करते है आइये जानते हैं सड़क पर मिले सिक्के मलिना किस तरह से शुभ माने जाते हैं.

सिक्का या नोट सड़क पर मिलने से सबसे पहले आप उन पैसे को उठाने से पहले आप दिशा का ध्या रखें कि आपको किस दिशा की और चलना है.

रास्ते में पैसे मिलना ज्योतिष के अनुसार भाग्य उदय होना माना जाता है. जल्द ही आपकी सारी परेशानी दूर होने वाली है.

– फेंगशुई के मुताबिक सड़क पर गिरा हुआ पैसा मिला बहुत ही लकी मानते हैं.

-अब आप सोच रहे होंगे कि जो सड़क पर से हमने पैसा उठाया है उसके अब क्या किया जाए, कुछ लोग होते हैं जि इन पैसों को मंदिर में चढ़ा देते हैं या फिर अपने पर्स में रख लेते हैं, लेकिन ज्योतिष अनुसार कहा गया है कि इन पैसों को बेसक आप उठा लें, लेकिन किसी को दान में नहीं चाहिए,और ना इनका खर्च करना चाहिए. केवल आप इन पैसों को अपने पर्स में हमेशा के लिए रख लें. इन्हें पर्स में काफी शुभ माना जाता है.

Share