गौमुखी मकान में रहना माना जाता है शुभ, हमेशा रहता है माता लक्ष्मी का वास

गौमुखी मकान में रहना माना जाता है शुभ, हमेशा रहता है माता लक्ष्मी का वास

यदि आप घर बनाने जा रहे हैं तो घर में सुख -समृद्धि पाने के लिए हमेशा ज्योतिष से जानकारी ले लेनी चाहिए.क्योंकि घर बनाने में भी वास्तु से जुड़ी ऐसी चीजे छुपी होती है.जिन्हें हमें मालुम नहीं होती है और गलत दिशा में घर बनाकर दुखी रहने लगते हैं.वास्तु के अनुसार सही दिशा , लंबाई चौड़ाई देखकर ही घर का निर्माण शुरू करना चाहिए.

 वास्तु शास्त्र के अनुसार सबसे उत्तम घर गौमुखी माना जाता है. इस घर में हमेशा सकारात्मकता बनी रहती है और घर भी किसी भी तरह की परेशानी नहीं आती है.

गौमुखी घर वो होता है तो जिसकी गाय के सामान आकृति होती है. गौमुखी घर की पहचान होती है कि इस घर का मुख गाय के मुख और गले की तरह सामने से पतला होता है और पीछे से चौड़ाई ज्यादा होती है.

गौमुख घर धन वैभव के लिए बहुत ही शुभ माने जाते हैं, ऐसा घर में लक्ष्मी वास करती है.

गोमुखी मकान में किसी भी तरह की नकारात्मक ऊर्जा वास नहीं करती है.

यदि व्यापार के लिए गौमुखी भवन बनवाना सही नहीं रहता है, क्योंकि व्यापार में आवागमन की आवश्यकता होती है। इसलिए इससे व्यापार की तरक्की में बाधा आ सकती है.

गौमुखी घर में रहने वाले लोग धर्म संस्कार व पूजा और परंपराओं को मानने वाले होते हैं.

Share