एकादशी को ना दें तुलसी के पौधे को जल, नाराज होती हैं माता लक्ष्मी

एकादशी को ना दें तुलसी के पौधे को जल, नाराज होती हैं माता लक्ष्मी

ज्यादातर सभी घरों में तुलसी का पौधा होता है. तुलसी को माता लक्ष्मी का रूप माना जाता है इसीलिए हिन्दु धर्म में इसकी पूजा उपासना करना शुभ माना जाता है.तुलसी का पौधा यदि आप घर में रखते हैं तो इसकी देख रेख बहुत जरूरी होती है क्योंकि ये पौधा बेहद जल्द ही मुरझा जाता है.आज हम इसके नियमों के बारे में बताएंगे जिन्हे करने से आपके लक्ष्मी नारायण का आर्शीवाद प्राप्त होगा.

रविवार व एकादशी के दिन तुलसी माता को जल नहीं चढाना चाहिए , इस दिन जल देने से माता लक्ष्मी हो जाती है नाराज.

तुलसी माता बहुत ज्यादा जल नहीं देना चाहिए ना ही बहुत कम जल देना चाहिए. एक-एक दिन पानी छोड़कर जल अर्पित करे.

माना जाता है कि तुलसी माता एकादशी के दिन व रविवार के दिन निंद्रा करती है इसीलिए इन्हें इस जल अर्पण नहीं करना चाहिए.

तुलसी के पौधे को ठंग और गर्मी से बचाकर रखना चाहिए, वरना ये पौधा सूख जाता है.

तुलसी के हमेशा साफ जल की डालना चाहिए ,साथ ही तुलसी के पौधे के चारो तरफ साफ-सफाई भी रखनी चाहिए.

Share