पूजा का नारियल खराब निकले ना हो परेशान, माना जाता है शुभ संकेत

पूजा का नारियल खराब निकले ना हो परेशान, माना जाता है शुभ संकेत

हिन्दु धर्म में नारियल का बहुत बड़ा महत्तव होता है.कहा जाता है कि नारियल के बिना हमारी पूजा अधुरी मानी जाती है. ज्यादातर सभी लोग मंदिरों में पूजा के दौरान नारियल चढाते हैं. कभी कभी हम व्रत पूजा आदि के दौरान भी घर में भगवान के समाने नारियल रखते हैं,लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि नारियल को तोड़ते समय वे बेकार निकल आता है और हमारा मूड खराब हो जाता है.

विद्वानों के द्वारा बताया गया है कि पूजा में से लिया गया नारियल खराब निकलना अशुभ नहीमं बल्कि शुभ होता है. कहा जाता है कि भगवान हमें कोई बड़ा संकेत दे रहे होते हैं, इसका मतलब होता है उन्होंने हमारी पूजा ग्रहण कर ली है जो कि आपने प्रसाद के रुप में नारियल चढाया था.

पूजा में चढाया गया नारियल खराब निकलने से व्यक्ति मनोकामना पूरी हो जाती है जो भी आपने पूजा के दौरान भगवान से मांगी थी.यदि नारियल सही निकलने तो उसे अपने परिवार में बांट कर खा लेना चाहिए.

कहते हैं नारियल में ब्रह्मा, विष्णु और महेश तीनों देवों का वास होता है इसीलिए पूजा का नारियल फोड़कर इसे ग्रहण करने से इन तीनों देव की कृपा प्राप्त होती है.

Share