नवरात्र की आरती में जरूर शामिल करें कपूर, होगा हर समस्या का अंत

नवरात्र की आरती में जरूर शामिल करें कपूर, होगा हर समस्या का अंत

चैत्र नवरात्रि की शुरुआत आज से यानी कि 13 अप्रैल, मंगलवार से हो गई है. हिंदू कैलेंडर के हिसाब से आज से नव वर्ष की शुरुआत होती है. माता रानी के इस पावन 9 दिनों में भक्त माता की आराधना सच्चे मन से करते हैं तथा उन्हें प्रसन्न करके असीम कृपा पाते हैं.

वैसे तो आज कलश स्थापना का मुहूर्त 10:45 तक का था. ऐसे में कई लोगों ने इस शुभ मुहूर्त के बीच कलश स्थापित भी किया. नवरात्रि के 9 दिनों में सुबह-शाम मां दुर्गा की आरती गानी चाहिए. दुर्गा सप्तशती का पाठ भी करना चाहिए. इसके साथ ही देवी कवच भी पढ़ना चाहिए. देवी कवच के साथ दुर्गा चालीसा का पाठ करना शुभ माना गया है. इसे हर दिन पढ़ना चाहिए.

नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है और पहले दिन की पूजा में काफी समय भी लगता है. वहीं हो सके तो शाम को दुर्गा सप्तशती का एक अध्याय करें.

दुर्गा सप्तशती का पाठ तथा दुर्गा चालीसा पढ़ने के बाद क्षमा प्रार्थना करें और इसके बाद देवी गीत गाएं तथा माता की आरती करें. माता की आरती करते समय ध्यान रखें कि आरती में कपूर के साथ दो लौंग शामिल हो.

आरती करने के बाद माता को भोग लगाएं और प्रसाद वितरण करें फिर सच्चे मन से माता की प्रार्थना करें यदि आपका उपवास है तो कोशिश करें कि जमीन पर ही सोएं.

Share