देश में कोरोना वायरस लगातार अपने पैर पसार रहा है. आए दिन देश में डेढ़ लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं जो कि चिंताजनक है. हालांकि, इस पर राज्य तथा केंद्र दोनों ही सरकार अलर्ट है. कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू तथा लॉकडाउन तक लगा दिया गया है.

देश में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसे में मन में तरह-तरह के ख्याल आते हैं तथा अंधविश्वास भी अपनी जगह बना लेता है. ऐसे में ही एक काले रंग की मूर्ति लोगों के बीच वायरल हो रही है जिसकी अलग-अलग कहानी बताई जा रही है. तो आइए जानते हैं इस बात की सच्चाई के बारे में:
दरअसल, एक काले रंग की मूर्ति की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई. इस फोटो पर लिखा है कि, ‘पुरी मंदिर से संबंधित शालिग्राम को आखरी बार सन 1920 में स्पेनिश फ्लू के दौरान महामारी के दुष्प्रभाव से बचाने के लिए बाहर निकाला गया था. कोविड-19 को देखते हुए इसे एक बार फिर से बाहर निकाला गया है. कृपया इसके दर्शन करें और इसे परिवार व दोस्तों को भेजें.’

सूत्रों के मुताबिक, इस वायरल फोटो का सच्चाई से तथा उड़ीसा के जगन्नाथ पुरी मंदिर से कुछ लेना देना नहीं है. बता दें कि जगन्नाथ पुरी मे बाड़ी नरसिंह भगवान की मूर्ति को हर साल शहर की परिक्रमा करवाई जाती है. ऐसा माना जाता है कि इससे बीमारियां दूर रहती हैं. फिलहाल, सच्चाई क्या है इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता.