कछुए वाली अंगूठी पहनना माना जाता है बेहद ही शुभ, घर में आती है घर सुख और समृद्धि

कछुए वाली अंगूठी पहनना माना जाता है बेहद ही शुभ, घर में आती है घर सुख और समृद्धि

हम लोगों में से बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो कि अपने हाथों की उंगलियों में रत्न धारण करते हैं ज्योतिष अनुसार कहा गया है है कि रत्न पहनने से हमारा भाग्य उदय होता है. फिलहाल इन दिनों कछुए की अंगूठी का चलन सबसे ज्यादा है हम कहीं भी यात्रा करते हैं तो किसी न किसी के हाथों में कछुए की अंगूठी मिल ही जाती है. फेंगशुई भी एक तरह का वास्तु है. फेंगशुई के अनुसार इसे सुख समृद्धि का प्रतीक भी माना जाता है. आइये अब जानते हैं कछुए की अंगूठी को पहनने से क्या-क्या लाभ होते हैं…

दरअसल कछुए की अंगूठी चांदी से बनी होती है, इसके साथ ही ये आपको सोने व अन्य मेटल में भी मिल जाएगी. कई लोग इसे ज्योतिष के अनुसार कीमती रत्न लगाकर इसे धारण करते हैं,यह अंगूठी कछुए के आकार में बनी होती है.

फेंगशुई के मुताबिक कछुआ को बहुत ही शक्तिशाली जीव माना गया है. ये हमार भाग्य के चारों स्तंभों में से एक माना जाता है.माना जाता है कि इसका ऊपर का हिस्सा स्वर्ग की तरफ होता है और नीचे का भाग धरती की तरफ होता है.

भारतीय धार्मिक दृष्टिकोण से भी कछुआ बहुत ही शुभ माना जाता है इसे भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. मान्यता अनुसार समुद्र मंथन के दौरान भगवान विष्णु ने कछुए का रूप लिया था जिस कारण से भी ये पूजनीय है.

धार्मिक मान्यता है कि कछुआ की अंगूठी को अपनी अंगुली में धारण करने से घर में लक्ष्मी का आगमन होता है. घर में सुख समृद्धि का वास होता है. कहा जाता है कि कछुआ बाहरी धन अंदर की तरफ खींचता है जिससे घर में पैसों की कमी नहीं रहती है.

इतना ही नहीं कछुआ की अंगूठी पहनने से घर में प्रेम व खुशहाली आती है.कछुए का स्वर्ग से संबंध माना गया है जिस कारण से इसे धारण करने से सभी मतभेद दूर रहते हैं.

Share