मंगलवार से शुरू हो रही चैत्र नवरात्रि, जरूर करें हवन

मंगलवार से शुरू हो रही चैत्र नवरात्रि, जरूर करें हवन

चैत्र नवरात्रि कल से यानी कि 13 अप्रैल,2021 से आरम्भ हो रहीं हैं. माता के सभी भक्तों ने माता के स्वागत की तैयारियां करनी शुरू भी कर दी है. इन नौ दिन मातारानी की पूरे भक्ति भाव से पूजा-अर्चना करने पर सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. वैसे तो भक्ति के लिए सारे ही दिन शुभ है लेकिन नवरात्रि के नौ दिनों में मां की सेवा तथा ध्यान लगाने से माता की असीम कृपा बरसती है.


मंगलवार से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रही है. ऐसे में बहुत-सी तैयारियां करनी होती हैं. कई लोग तो पूरे नौ दिन व्रत भी रखते हैं और कन्याओं को भोज करवाते हैं. नवरात्रि में कलश स्थापना का बहुत महत्व होता है. तो आइए जानते हैं कि नवरात्रि के पहले दिन किस तरह माता का ध्यान करके असीम कृपा पायी जा सकती है:

  • सबसे पहले ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें और साफ-सुथरे वस्त्र धारण करें.
  • इसके बाद साफ आसन बिछाएं और उसपर बैठें.
  • अगर आपको कलश स्थापित करना है तो ध्यानपूर्वक कलश की स्थापना करें.
  • मातारानी को लहंगा-चोली चढ़ाएं.
  • दुर्गा सप्तशती का पाठ करें तथा दुर्गा चालीसा का भी पाठ करें.
  • मातारानी को फल फूल चढ़ाएं.
  • घी का दीपक जलाएं.
  • सच्चे मन से अपनी प्रार्थना करें.

इस बात का ध्यान रखें कि अपने मन में किसी के लिए भी गलत विचार न लाएं. नवरात्र में हवन का भी महत्व होता है. कोशिश करें कि इन नौ दिनों हवन ज़रूर करें.

Share