सूर्यास्त के बाद पड़ोसियों को नहीं देनी चाहिए दूध और दही, घर से चला जाता है सुख और वैभव

सूर्यास्त के बाद पड़ोसियों को नहीं देनी चाहिए दूध और दही, घर से चला जाता है सुख और वैभव

भारत में सभी धर्म की अपनी-अपनी मान्यताएं होती है. वहीं हिन्दू शास्त्र के अनुसार किसी भी जरूरतमंद को दान देने से घर में बरकत होती है. लोग अपने अनुसार धन, कपड़ा या अन्न का दान करते हैं, लेकिन ज्योतिष के मुताबिक कहा गया है कि घर में रखी हुई ऐसी चीजें होती हैं जिन्हें शाम के वक्त दान देना अच्छा नहीं समझा जाता है. कहा जाता है कि कभी कभी दान देना भी बर्बादी का कारण बन जाता है. आइये जानते हैं कौन-कौन सी चीजें हैं ये…

शाम के वक्त दूध का दान नहीं करना चाहिए

-शास्त्रों के अनुसार  लक्ष्मी नारायण का संबंध दूध के साथ माना गया है. कहा जाता है कि शाम के वक्त कभी भी किसी को दूध का दान नहीं करना चाहिए इससे लक्ष्मी रूठ जाती है. वहीं दूध का संबंध चंद्र और सूर्य से भी है इसलिए भी संधि काल में दूध नहीं देना चाहिए.

-ज्योतिष के मुताबिक दही सुख और वैभव का प्रतीक होती है, इसलिए सूर्यास्त के बाद दही किसी को भी दान में नहीं देनी चाहिए. ऐसा करने से घर का सुख और वैभव चला जाता है. 

शाम को प्याज-लहसुन भी न दें

शाम के वक्त प्याज व लहसुन भी नहीं देने चाहिए. इसका संबंध केतु ग्रह से माना गया है जो कि ऊपरी ताकतों का स्वामी होता है. माना जाता है कि इसका संबंध जादू टोने से भी होता है. मान्यता है कि शाम के वक्त गलती से भी किसी को प्याज व लहसुन नहीं देने चाहिए

Share