शनि की दशा खराब हो तो भूल से भी ना करें ये गलतियां,वरना हो सकता है भारी नुकसान

शनि की दशा खराब हो तो भूल से भी ना करें ये गलतियां,वरना हो सकता है भारी नुकसान

नवग्रहों का न्यायधीश शनि देव को माना जाता है.कहा जाता है कि यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि की दशा खराब चली रही हो तो उस व्यक्ति को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. ज्योतिष अनुसार शनि की दशा दो तरह की होती है जिसमें से एक को शनि की शाढ़साती कहते हैं वहीं दूसरी को शनि की ढैय्या कहते हैं. जानकारी देते हुए बता दें कि सनी की साढ़साती 7 साल के लिए होती है वहीं शनि की ढैय्या ढाई साल के लिए होती है.

यदि किसी भी व्यक्ति की कुंडली में इन दोनों में से कोई भी दशा लगती है तो वह व्यक्ति जीवन में अनेक सारी परेशानियों से घिर जाता है.कहा जाता है कि घर में धन की कमी हो जाती है पैसे फिजूल खर्च होने लगता है. शनि की दशा खराब होती है तो व्यक्ति का कोई भी काम नहीं बन पाता है.

यदि शनि की दशा खराब हो तो व्यक्ति को ये काम बिल्कुल नहीं करने चाहिए.

-जिस इंसान पर शनि की दशा खराब चल रही हो तो उसे कभी भी मांस मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए. शनि देव को कर्मो का देवता कहा गया है,जो व्यक्ति बुरे कर्म करता है उसे वह बुरी सजा देते हैं वहीं जो अच्छे कर्म करता है उसे अच्छे फल की प्राप्ति होती है.इसलिए गलती से भी ऐसा ना करें जिससे शनिदेव के क्रोध का भागी होना पड़े.

-यदि आपका कुंडली में शनि की दशा खराब है तो किसी भी गरीब के साथ बुरा व्यवहार ना करें. किसी भी गरीब को उसके पैसे के लिए बिल्कुल ना सताएं,क्योंकि ऐसा करने से शनिदेव क्रोधित होते हैं.

-ज्योतिष अनुसार जिन लोगों की शनि की दशा खराब है उनको भूलकर भी शनिवार के दिन तेल, लोहा,झाड़ू नहीं खरीदनी चाहिए, मान्यता अनुसार इन चीजों को खरीदने की  जगह उसका दान करना चाहिए. शनिवार के दिन उड़द की दाल, व काले तिल दान में देना बेहद ही शुभ होता है.

-कहा जाता है कि पीपल के पेड़ के नीचे शनिदेव का वास होता है,इसीलिए कभी भी पीपड़ के पेड़ को नष्ट ना करें औऱ शनिवार के दिन पीपल की पेड़ की पूजा करें, ऐसा करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं.

-इसके अलावा शनि की दशा खराब चलने पर कभी भी गलती से भूलकर भी बुजुर्गों का अपमान नहीं करना चाहिए. हमेशा कमजोर व बुजुर्ग लोगों की मदद और सेवा करनी चाहिए,साथ ही किसी गरीब व्यक्ति का मजाक भी नहीं उड़ाए वरना शनिदेव के गुस्से का सामना करना पड़ सकता है.

Share