घर के आस पास पारिजात का पेड़ लगाने से होता है वास्तुदोष खत्म, घर में आती है सुख शांति

घर के आस पास पारिजात का पेड़ लगाने से होता है वास्तुदोष खत्म, घर में आती है सुख शांति

पारिजात के पेड़ को हरसिंगार का पेड़ भी कहा जाता है.इस पेड़ पर सफेद रंग के खुशबू वाले फूल आते हैं,धार्मिक ग्रंथों के अनुसार इसके पेड़ को घर में लगाने से बहुत से फायदे मिलते हैं, कहा जाता है कि जिस घर में पारिजात का पेड़ लगा होता है उस घर में मौजूद सारे वास्तुदोष जड़ से समाप्त हो जाते हैं.आइये जानते हैं पारिजात का पेड़ घर में लगाने से क्या-क्या फायदा होता है..

कहा जाता है इस पेड़ की खुशबू से व्यक्ति के जीवन से तनाव दूर हो जाता है और उसके जीवन में खुशियां आती हैं, साथ ही व्यक्ति की आयु लंबी होती है.

पारिजात के पेड़ के बारे में कहा जाता है कि इसके फूल रात में ही लगते हैं और सुबह होते ही मुरझा जाते हैं.

ज्योतिष अनुसार इस पेड़ को घर में लगाने से सुख शांति आती है. इसके साथ ही परिवार में खुशहाली बनी रहती है.

इसके फूल माता लक्ष्मी की पूजा में उपयोगी होते है.मान्यता है कि जहां ये पेड़ लगा होता है वहां माता लक्ष्मी का वास होता है.

Share