मंदिर से मिले फूलों को अपनी तिजोरी में रख लें, नहीं होगी पैसों से जुड़ी तंगी

मंदिर से मिले फूलों को अपनी तिजोरी में रख लें, नहीं होगी पैसों से जुड़ी तंगी

हम जब भी भगवान के दर्शन के लिए मंदिर जाते हैं जो वहां कभी-कभी मंदिर का पंडित प्रसाद के रूप में फूल या फिर माला दे देता है. प्रसाद के रूप में माला मिलने से व्यक्ति सोच में पड़ जाता है कि इसे अब क्या करना चाहिए. क्योंकि कुछ दिन बाद ही ये माला घर पर रखे -रखे ही सूख जाती है. मंदिर से मिली माला को लेकर व्यक्ति परेशान हो जाता है कि अब इस सूखे हुई माला का क्या किया जाए, तो इसी के चलते आज हम आपको बताते हैं मंदिर में मिली इस माला का क्या उपयोग करना चाहिए.

दरअसल जब भी आपको मंदिर में फूल या माला प्रसाद के रूप में मिले तो उसे अपने घर पर लें जाए और जब वह सूख जाए तो किसी कपड़े में बांधकर अपनी पैसो वाली तिजोरी में रख लें, ऐसा करने से घर में पैसे से जुड़ी तंगी नहीं होती है. कभी कभी जब हम तीर्थ स्थान पर जाते हैं और से पुजारी हमें फूलों के माला दे देता है ऐसे में तीर्थ से मिली माला को घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.

इसके साथ ही यदि आप कहीं मंदिर में गए हैं और घर -घर पहुचते पहुचते वे माला या फूल खराब हो जाती है ऐसे में आपको जब भी मंदिर से फूल मिले तो तुरंत अपनी हथेली पर रखकर उनको सूघ लेना चाहिए, मंदिर से मिले फूलों को सूंघने से अपने अंदर सकारात्मक ऊर्जा चली जाती है और इसके बाद हम इन फूलों को किसी नदी में प्रवाहित कर सकते हैं.ध्यान रखें कि मंदिर से मिली फूल माला को हमेशा शुद्ध जल में ही प्रवाहित करें.

Share