घर की उत्तर दिशा में कभी ना लगाएं नल,हो सकती है पैसों से जुड़ी समस्या

घर की उत्तर दिशा में कभी ना लगाएं नल,हो सकती है पैसों से जुड़ी समस्या

वास्तु के मुताबित घर की उत्तर दिशा में चुम्बकीय शक्ति मानी जाती है इसकी तरंगे मनुष्य के शरीर में रक्त संचार पर असर करती है,जो कि सेहत के लिए नुकसानदायक होती हैं. घर की उत्तर दिशा की तरफ भगवान कुबेर का वास माना जाता है, इसीलिए ये धन से जुड़ी भी मानी जाती है. तो चलिए अब आपको बताते है पैसे से जुडे कुछ खास नियम…

ज्योतिष अनुसार माना जाता है कि घर की उत्तर दिशा में पानी का नल नहीं लगाना चाहिए,इससे आपके घर में परेशानी हो सकती है.

घर में सुख शांति पाने के लिए कभी भी उत्तर दिशा में किचन नहीं बनवानी चाहिए. इस देशा को खुला ही छोड़ दे.

उत्तर दिशा की तरफ मदिर या फिर गेस्ट रूम बनवाना शुभ माना जाता हैै, ध्यान रहे कि इस दिशा की तरफ टूटी दीवार ना हो.

 जमीन में वाटर टेंक उत्तर व पूरब दिशा की तरफ बनवाने से धन से जुड़ी समस्या नहींं होती है. ध्यान रहे कि इस दिशा में बाथरूम ना बनवाएं.

Share