बाल गोपाल की पूजा करते वक्त जरूर रखें तुलसी का पत्ता,वरना पूजा मानी जाती है अधूरी

बाल गोपाल की पूजा करते वक्त जरूर रखें तुलसी का पत्ता,वरना पूजा मानी जाती है अधूरी

आज के दौर में बाल गोपाल की पूजा का चलन सबसे ज्यादा है. बाल गोपाल तो सब लें आते हैं घर में लेकिन उनकी सेवा करना किसी न किसी व्यक्ति के लिए थोड़ा कठिन हो जाता है. आज हम आपको बताएंगे बाल गोपाल की सेवा करते वक्त कौन-कौन सी ऐसा गलतियां हैं जो हमें नहीं करनी चाहिए.

-सबसे पहले जब भी आप बाल गोपाल की पूजा करते हैं तो ध्यान रखें कि आपके मुंह में कुछ न हो,कभी आप कुछ खा रहे हो और साथ में बाल गोपाल की सेवा भी कर रहे हैं. इसलिए उनकी सेवा करते वक्त मुख को पहले शुद्ध कर लें.

-कहा जाता है कि बाल गोपाल को स्नान कराए और भोग लगाए बिना खुद कुछ भी नहीं खाना चाहिए ऐसा करने से परिवार में परेशानी आती है. हमेशा सबसे पहले भगवान को स्नान कराए फिर भोग लगाएं उसके बाद खुद भोजन करें. इससे घर में बरकत होती है.

-हमेशा भोग लगाते समय बाल गोपाल के भोजन में एक तुलसी का पत्ता डालकर रखें. कहा जाता है कि तुलसी के बिना भगवान भोजन स्वीकार नहीं करते हैं, इसलिए हमेशा भगवान के प्रसाद में तुलसी का पत्ता जरूर रखें.

-कभी भी गंदे कपड़े पहनकर पूजा नहीं करनी चाहिए , नहाकर साफ -सुथरे कपड़े पहनकर ही पूजा करें.

– ध्यान रखें कि कभी भी भगवान की मूर्ति पर पुराने फूल नहीं चढ़ाने चाहिए, पूजा के स्थान से भी बासी फूल हटा दें, हर रोज भगवान के स्थान से भी फूल बदलने चाहिए.

-भगवान कृष्ण की पूजा में घी का दीपक जरूर लगाना चाहिए.घी के दीपक के बिना भगवान की पूजा अधूरी मानी जाती है.

Share