ये हैं बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा की फ्लॉप फिल्में

ये हैं बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा की फ्लॉप फिल्में

अपने गॉडफादर करण जौहर की फिल्म ‘माई नेम इज खान’ में बतौर सहायक निर्देशक कैमरे की बारीकियां सीखने वाले अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा को बड़े परदे पर करण जौहर ने ही फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में साल 2012 में लॉन्च किया था। उनके साथ ही इस फिल्म में लॉन्च हुए थे वरुण धवन और आलिया भट्ट। तीनों सितारों के इस साल फिल्म जगत में 10 साल पूरे हो रहे हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बीते 10 साल में पांच ऐसी फिल्में करने की गलती की जिनमें उन्होंने निर्देशकों के कुछ अलग बनाने के वादे पर भरोसा किया और बॉक्स ऑफिस पर धोखा खा गए। दिलचस्प बात ये है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा को लेकर ये फिल्में बनाने वाले निर्देशक सिद्धार्थ की इन फिल्मों के बाद दोबारा बड़े परदे पर बतौर निर्देशक अब तक नजर नहीं आए हैं। तो आइये आज हम आपको सिद्धार्थ की फ्लॉप फिल्मों के बारे में बताते हैं.

source: सिने चिट्टा

बार बार देखो (2016)

सिद्धार्थ मल्होत्रा के करियर को जिस फिल्म ने सबसे बड़ा झटका दिया, वह फिल्म “बार बार देखो” है. करण जौहर ने इस फिल्म पर भी पैसा लगाया. इस बार उनके साथ फरहान अख्तर भी इस फिल्म में बतौर निर्भाता साथ आए. फिल्म में कटरीना कैफ हेरोइन थी और राम कपूर व सारिका जैसे सितारों की भी मौजूदगी थी. ये फिल्म भी एक विदेशी फिल्म “क्लिक” से प्रेरित थी. फिल्म फ्लॉप रही और सिद्धार्थ को इसके चलते फिल्म “कपूर एंड संस” में मिली सफलता पर पानी फिर गया.

source: इंडिया टीवी हिंदी न्यूज़

ब्रदर्स (2015)

करण जौहर ने जब 27 साल के सिद्धार्थ मल्होत्रा को 17 साल का एक छोकरा बनाकर फिल्म “स्टूडेंट ऑफ द इयर” में लांच किया तो दर्शकों ने खूब प्यार जताया. पर्दे पर खुद को पेश करने की उनकी कोशिशों को खूब तारीफ मिली. लेकिन सिद्धार्थ का मॉडलिंग अनुभव फिल्म “ब्रदर्स” में काम नहीं आया. इस फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार भी उनके साथ थे. इस से पहले सिद्धार्थ “एक विलेन” जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं. लेकिन फिल्म ब्रदर्स से वो दर्शकों का दिल नहीं जीत पाए.

source:- Amarujala

जबरिया जोड़ी (2019)

सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म “जबरिया जोड़ी” भी फ्लॉप साबित हुई. इस फिल्म में उनकी जोड़ी “परीणीति चोपड़ा” के साथ बनी. निर्देशक प्रशांत सिंह की इस फिल्म में करण जौहर की मंडली में शामिल एकता कपूर ने भी पैसे लगाए. निर्भाता शैलेश आर सिंह का भी साथ मिला. लेकिन दर्शकों के दिलों में ये फिल्म अपनी जगह नहीं बना पाई.

Share