यदि आप भी रखते हैं घर में शालिग्राम तो जरूर जान लें इसे रखने के नियम

यदि आप भी रखते हैं घर में शालिग्राम तो जरूर जान लें इसे रखने के नियम

हिन्दु धर्म के अनुसार शालिग्राम का बहुत महत्व होता है.शालिग्रम शिवलिंग से मिलता जुझता पत्थर होता है. शालिग्राम को भगवान विष्णु का रुप बताया गया है.मन्यता अनुसार कहा जाता है कि जिन लोगों के घर में शालिग्राम का पत्थर होता है वो घर तीर्थ के समान होता है.आज हम आपको बताएंगे घर में शालिग्राम रखने के क्या-क्या फायदे होते हैं.

शालिग्राम घर में रखने से रोजाना पूजा करनी चाहिए और ध्यान रखें कि हमेशा घर में असली शालीग्राम ही रखना चाहिए.

प्रतिदिन पूजा करने के दौरान पंचामृत से शालिग्राम को स्नान कराए और फिर इसके बाद इनको चंदन का टीका लगाना चाहिए और इसके बाद तुलसी का पत्ता उसपर रखे.

शालिग्रम में पूरे ब्रहांम ऊर्जा का स्त्रोत होता है इसे एक गैलेक्सी की तरह माना जाता है. जिसके घर में भी शालिग्राम रहता है वह हमेसा सकात्मकता बनी रहती है,यदि किसी भी तरह से इस शालिग्राम को दूषित किया जाता है वहां बहुत सी परेशानियां घटने लगती है.

शालिग्राम घर में रखने के बाद शराब, मास मदिरा, गाली गलोच , लडाई झगड़ो से दूर रहना चाहिए.

Share