शनिवार के दिन गलती से भी ना करें शराब का सेवन,जीवन में आ सकती हैं परेशानियां

शनिवार के दिन गलती से भी ना करें शराब का सेवन,जीवन में आ सकती हैं परेशानियां

शनिवार का दिन शनिदेव के लिए पूज्यनीय बताया गया है. शनिदेव ही एक ऐसे देवता है जो कर्म के अनुसार ही लोगोॆ को फल देते हैं इसीलिए इन्हें न्याधीश भी कहा जाता है. शनिदेव को ग्रह व देवता दोनों की उपाधि प्राप्त है जिस वजह से उन्हें कलयुग में साक्षात भगवान का दर्जा दिया गया है.शनिदेव को प्रसन्न करने से हमारे सभी काम सफल हो जाते हैं इसालिए आज हम आपको बताएगे उन कामों के बारे में जिन्हें हमें शनिवार के दिन करने चाहिए.


ज्योतिष अनुसार शनिवार के दिन किसी भी व्यक्ति को शराब नहीं पीनी चाहिए, इससे आपके जीवन में परेशानी आ सकती है.

शनिवार के दिन किसी को भी नाखुन व बाल नहीं कटवा चाहिए.

कहा जाता है कि शनिवार के दिन अपनी शादीशुदा लड़की को ससुराल नहीं भेजना चाहिए.

शनिवार के दिन तिल,तेल,नमक,काले जूते व लोहे का सामान बिल्कुल ना खरीदें.

कहा गया है कि शनिवार के दिन दूध और दही का सेवन करना भी निषेध बताया गया है , और इसके साथ ही बैगन , आम का आचा व लालमिर्च से भी दूर रहना चाहिए. इन सभी चीजों का भी सेवन नहीं करना चाहिए.

Share