शास्त्रों के मुताबिक शाम के पौधे के नीचे दीपक लाना बेहद ही शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि शाम के वक्त दीपक जलाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा नहीं आती है और घर में सुख समृद्धि का वास बना रहता है. आज हम आपको बताएंगे घर में ऐसे कौन-कौन से पौधे हैं जिनके नीचे दीपक लगाने बेहद ही शुभ माना जाता है.

केला –
ज्योतिष अनुसार हर गुरुवार को केले के पेड़ के नीचे दीपक जलाना शुभ बताया गया. ऐसा करने से बृहस्पति की कृपा बनी रहती है. जानकारी के लिए बता दें कि केले के पेड़ के नीचे देसी घी का दीपक लगाना शुभ बताया गया है.
आंवला –

हिन्दू धर्म में आंवले का भी बहुत महत्व बताया गया है.रोजाना शाम के समय में देसी घी से आंवले के पेड़ के नीचे दीपक लगाएं, माता लक्ष्मी होती है प्रसन्न और साथ धन से जुड़ी समस्या भी खत्म होती है.
शमी-
शमी का पौधा शनिदेव को प्रिय होता है. शनि के प्रभाव से बचने के लिए रोजाना शमी के पेड़ के नीचे दीपक लगाए, हर रोज नहीं तो आप शनिवार के दिन भी इसे लगा सकते हैं.
पीपल –
शनिवार के दिन पीपल के नीचे सूर्यास्त के बाद देसी घी का दीपक लगाना चाहिए, या फिर आप हर अमावस्या को भी ये दीपक लगा सकते है. इससे पित्तर खुश होकर आर्शीवाद देते हैं.