घर में कमलगट्टे की माला से करें पूजन, शुत्रओं से होगी विजय प्राप्त

घर में कमलगट्टे की माला से करें पूजन, शुत्रओं से होगी विजय प्राप्त

हिन्दू धर्म के अनुसार कमल गट्टे की माला पहनना बेहद ही शुभ माना गया है.जानकारी के लिए बता दे कि कमल पुष्प के बीजों को ही कमलगट्टे का माला कहते हैं,ज्योतिष अनुसार कहा गया है कि चंदन,तुलसी और कमलगट्टे तीनों की माला को ही घर में जरूर रखना चाहिए.आइये जानते हैं कमलगट्टे की माले के बारे में..

कमलगट्टे की माला धारण करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है इसकी माला घर में रखना बेहद ही शुभ होता है. कहते हैें मखाने की खीर बनाकर माता लक्ष्मी को प्रसाद के रूप में चढ़ाना चाहिए इससे माता लक्ष्मी का आर्शीवाद आप पर बना रहता है. 

इस माला को धारण करने से शत्रुओं पर विजय भी प्राप्त की जा सकती है.

कहा जाता है कि मां काली की पूजा में भी काली हल्दी व नीलकमल की माला का उपयोग करना चाहिए माता जल्दी प्रसन्न होती है.

तुलसी या कमल बीज की माला से घर में 108 बार इष्टदेव का नाम ले इससे घर में सकारात्मक वातावरण रहता है. 

दीवाली ,अक्षय नवमी,अक्षय तृतीया को इस माला के साथ कनकधारा स्तोत्र का जप करें धन लाभ होगा.

Share