यदि आपकी नींद भी खुल जाती है 3 बजे तो अभी जान लें ये रहस्य

यदि आपकी नींद भी खुल जाती है 3 बजे तो अभी जान लें ये रहस्य

शास्त्रों के अनुसार सुबह के वक्त यानि की तीन बजे जिस भी व्यक्ति की आंख खुल जाती है वो वाकई सभी व्यक्तियों में सबसे अलग इंसान होता है. कहा जाता है कि ऐसे व्यक्ति पर भगवान की पूरी कृपा रहती है. भगवान श्रीकृष्ण ने भी ब्रह्म मुहूर्त में उठने वाले व्यक्ति के लिए बहुत सी बातें कही है.

कहा जाता है कि ब्रह्मा जी ने जब इस प्रकृति की रचना की थी तो बहुत से ऐसे सवाल थे जिनको अनसुलझा छोड़ दिया था.  जो भी व्यक्ति भोर में सुबह 3 से 5 बजे के करीब उठ जाता है उस मनुष्य की आयु लंबी होती है साथ ही वे जीवन में हर खुशी को प्राप्त कर लेता है. 

शास्त्रों में बताया गया है कि ब्रह्म मुहूर्त में जागने वाले व्यक्ति के बारे में कहा गया है कि जो लोग सुबह 3 से 5 बजे के बीच में नींद से उठ जाते हैं उन्हें अपने जीवन में धन-दौलत, सुंदर रूप, अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त होता है. क्योंकि ब्रह्म मुहूर्त वो समय होता है जब ब्रहा जी ने इस पृथ्वी की रचना की थी तथा इस समय को  निर्माण काल भी कहा जाता है. इस समय में जो भी व्यक्ति उठता है उसके शरीर में ऊर्जा का निर्माण होता है और मन में अच्छे विचारों का आगमन होता है.

इतना ही नहीं हमारे वेट पुराणों व शास्त्रों में भी ब्रह्म मुहूर्त के समय में उठना बेहद ही शुभ बताया बताया है. यदि आपकी भी नींद सुबह 3 से 5 बजे के करीब खुलती है तो समझ लें की आप बहुत भाग्यशाली हैं.

Share