शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए करें माता पिता का सम्मान, सभी परेशानियां हो जाएगी दूर

शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए करें माता पिता का सम्मान, सभी परेशानियां हो जाएगी दूर

आज के समय में लोग शनिदेव से सबसे ज्यादा डरते हैं क्योंकि उन्हें न्याय देवता कहा जाता है.शनिदेव लोगों के कर्मों के अनुसार उनको सजा देते हैं वहीं अगर ये किसी पर मेहरबान हो जाते हैं तो मिट्टी भी सोना बन जाती है.शनिदेव कुंडली में यदि शुभ स्थान पर हो तो लोगों को हर तरह की खुशी प्राप्त हुई है.

1. माता-पिता का सम्मान करें

शनि देव को खुश रखना चाहते हैं तो इसके लिए आप सबसे पहले माता-पिता का आदर करना सीखे. माता पिता की सेवा करने से शनिदेव खुश होते हैं. यदि माता पिता पास नहीं होते हैं तो उनकी चित्र को प्रणाम करें. या फिर फोन करने माता पिता को नमस्कार करें.ऐसा करने से शनिदेव प्रसन्न होंगे.

2. नीलम रत्न धारण करना माना जाता है शुभ

यदि आपकी कुंडली में शनि की ढैय्या चल रही है तो ज्योतिष से पूछकर नीलम या नीली रत्न धारण करना चाहिए. इससे भी शनि की ढैय्या से लाभ मिलता है.

दान का है खास महत्व

शनि देव को प्रसन्न करने के लिए काला तिल, कस्तूरी, लोहा, काले कपड़े, चाय की पत्ती आदि दान कर सकते हैं.

शनिदेव होंगे प्रसन्न, करें ये उपाय

काले कुत्ते को तेल से चुपड़ी रोटी या फिर मिठाई खिलाए या फिर कुत्ते को बिस्किट खिलाए, साथ ही काली गाय की सेवा करने से शनिदेव प्रसन्न हो जाएंगे.

Share