सपने में आपको भी दिखाई देते हैं भगवान तो समझ जाना चाहिए कि आप सबसे अलग हो

सपने में आपको भी दिखाई देते हैं भगवान तो समझ जाना चाहिए कि आप सबसे अलग हो

ज्यादातर जब भी हम सपने देखते हैं तो अक्सर उनको भूल जाया करते हैं लेकिन कुछ सपने ऐसे होते हैं जिन्हें हम उठते ही लोगों को सुना देते हैं.ज्योतिष अनुसार कुछ ऐसे सपने होते हैं जिन्हे अपने पास ही छुपाकर रखना मचाहिए किसी भी व्यक्ति को सपने के बारे में नहीं बताना चाहिए.खासकर जब हमारे शरीर में आत्मा रहते हुए परमात्मा के दर्शन कर लेते है.

यदि मनुष्य को सपने में भगवान के दर्शन हो जाते हैं तो ये सबसे सौभाग्यशाली माना जाता है.कई बार ऐसा होते है जब सोते समय लोगों को ये अवसर प्राप्त होता है, शास्त्रों अनुसार कहा गया है कि जब भी हम कभी सपने में भगवान के दर्शन करते हैं तो हमें सुबह उठकर कभी भी गलती से अपने परिवार वालों व दोस्तों को ना बताएं इस तरह के सुखद क्षणों को अपने तक ही रखना चाहिए.

धरती पर हर जीव के अंदर परमात्मा का रूप होता है, यदि हमें अपने जीवन में उस परम पिता परमेश्वर के दर्शन हो जाते हैं तो समझो कि हमारा जीवन ही धन्य हो जाता है. ईश्वर के दर्शन करने का मतलब है कि प्रकृति हमसे बात करने की कोशिश कर रही हैं वो हमें कोई संदेश पहुंचाना चाहती हैं.यदि आपने भी कभी ईश्वर को सपने में देखा है तो समझों की आप सबसे अलग हो, जो कि ईश्वर को पसंद होते हैं

Share