यदि आप देखते हैं सपने में कुत्ते, बिल्ली और नदी का पानी तो होता है शुभ लेकिन पैसों को देखना अशुभ

यदि आप देखते हैं सपने में कुत्ते, बिल्ली और नदी का पानी तो होता है शुभ लेकिन पैसों को देखना अशुभ

व्यक्ति सोते समय सपना देखता है और सपने में कई प्रकार की चीजें देखता है. सपनों में देखी गई कुछ चीजों का संकेत शुभ माना गया है तथा कुछ का अशुभ माना गया है.

ऐसा कहा जाता है कि सपने में दिखाई देने वाली चीजें हमारे भविष्य को बतलाती है. तो आइए अब जानते हैं कि कैसे हम सपना देख कर अपने भविष्य का पता लगा सकते हैं:

शुभ संकेत के सपने:

  • यदि आप सपने में नदी का साफ पानी देखते हैं तो यह शुभ संकेत होता है. यह आपके अच्छे भविष्य का प्रतीक होता है.
  • कुत्ते का सपना देखना भी अच्छा माना गया है. यदि सपने में कुत्ता काट लें तो यह इस बात का संकेत है कि भविष्य में आने वाली परेशानियों से आप आराम से निकल जाएंगे.
  • यदि आपको सपने में बिल्ली दिखती है और वह बिल्ली कुछ खा रही हो तो यह देखना भी शुभ होता है. ये इस बात का प्रतीक है कि यदि कोई रोग है तो वो जल्दी ठीक हो जाएगा.
  • यदि आपको सपने में बारिश का पानी दिखाई दे तो ये शुभ होता है. इसका मतलब है कि आपको कहीं ना कहीं से शुभ समाचार सुनने को मिलेंगे.

अशुभ संकेत वाले सपने:

  • यदि आप अपने सपने में थोड़ा गंदा या मटमैला पानी देखते हैं तो यह शुभ नहीं होता है.
  • यदि आप सपने में कुत्ते और बिल्ली की लड़ाई देखते हैं तो यह शुभ माना नहीं गया है. इसका मतलब है कि आपकी किसी से लड़ाई हो सकती है.
  • सपने में समुद्र का पानी देखना अच्छा नहीं होता है. ऐसा सपना देख कर आप लड़ाई-झगड़े को न्योता दे सकते हैं.
  • यदि आपको पैसों का सपना दिखाई दे तो अच्छा नहीं होता है.
Share