पान के पत्तों से करें भगवान शिव को प्रसन्न सभी मुश्किलें होंगी दूर

पान के पत्तों से करें भगवान शिव को प्रसन्न सभी मुश्किलें होंगी दूर

सभी  धार्मिक कार्यों में पान के पत्ते इस्तेमाल किए जाते हैं. किसी भी स्थान के शुद्धिकरण के लिए व देवता को स्नान कराने के लिए पान के पत्तों का ही उपयोग किया जाता है. आज हम आपको पान के कुछ उपाय के बारे में बताएगें जिन्हें करने से आपके जीवन की सभी मुश्किलों दूर हो जाएगी.

यदि किसी काम में रुकावट आ रही है तो इसके लिए रविवार को एक पान का अपने साथ लेकर ही घर से बाहर निकले ,आपके रूके हुए सभी काम पूरे हो जाएगे.

व्यापार में तरक्की पाने के लिए 8 साबुत पान के पत्ते ले और पांच पीपल के पत्ते लेकर एक धागें में पिरओं और दुकान के पूर्व दिशा में बांध दे,  और इस उपाय को लगातार 5 शनिवार तक करें और फिर इन पत्तों को नदी में प्रवाहित कर दें.

सभी मनोकामनाएं पूरी करने के लिए भगवान शिव को साफ-सुथरा पान का पत्ता आर्पित करें, भगवान शिव प्रसन्न होंगे.ध्यान रखें कि ये पत्ता कटा फटा या गंदा ना हो.

व्यापार में तरक्की पाने के लिए पान का पत्ता दान करें लाभ मिलेगा.

Share